उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

दुबग्गा चौराहे पर वातानुकूलित सुलभ शौचालय का लोकार्पण !

आज दुबग्गा चौराहा हरदोई-लखनऊ-सीतापुर बाईपास लखनऊ पर एस.एस.फाउंडेशन द्वारा निर्मित एवं संचालित वातानुकूलित सुलभ शौचालय का लोकापर्ण केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार,नई दिल्ली माननीय कौशल किशोर के करकमलों से संपन्न हुआ।

IMG_20240815_220449

इस मौके पर श्रीमती जयदेवी,माननीय विधायक मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती संयुक्ता भाटिया मा. महापौर नगर निगम लखनऊ, रईस अहमद, सजीवन और कासिम खान लखनऊ के सराहनीय सहयोग और प्रेरणा से निर्मित उक्त वातानुकूलित सुलभ शौचालय का लोकार्पण श्री इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया गया।

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button