Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशराज्यलखनऊविशेष

राजकुमार विश्वकर्मा बनाए गए प्रदेश के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक, जाने इनकी पूरी कुंडली।

2 महीने बाद ही रिटायर हो जाएंगे राजकुमार विश्वकर्मा ।

Loading

Sk News Agency-UP

SK news agency-सदैव आपके मोबाइल पर

राजधानी 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की घोषणा कर दी।आपको बताते चलें कि योगी सरकार ने सीनियर आईपीएस अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा को प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया है।और सबसे बड़ी बात यह है कि इनको भी स्थाई पुलिस महानिदेशक नहीं बनाया गया है ।यह भी कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। और 2 महीने ही इस पद पर रह पाएंगे और इसके बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे।पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रही देवेंद्र सिंह चौहान को भी कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। जो कल शुक्रवार को रिटायर हो गए।

जाने कार्यवाहक नए पुलिस महानिदेशक के बारे में

IMG_20240815_220449

प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा का जन्म 1963 में जौनपुर में हुआ था। उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक और आईआईटी दिल्ली से एमएस किया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। वह 1988 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।आईपीएस का प्रशिक्षक करने के बाद आरके विश्वकर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक  प्रयागराज और लखनऊ में बनाकर भेजा गया ।इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर मेरठ में उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं।वह पुलिस अधीक्षक के तौर पर जनपद नैनीताल फतेहगढ़ और बस्ती में भी तैनात रह चुके हैं।और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर वह गोरखपुर ,गाजियाबाद , फैजाबाद, प्रयागराज ,मुरादाबाद ,आगरा, मैनपुरी, एटा, और स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F)  में भी तैनात रह चुके हैं।पुलिस उपमहानिरीक्षक के (डीआईजी) के तौर पर विश्वकर्मा लखनऊ रेंज ,मेरठ रैंज, पीएसी मुरादाबाद के अलावा बीएसएफ नई दिल्ली में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।वह पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर केंद्रीय पुलिस बल के अलावा पुलिस महा निरीक्षक कानून व्यवस्था के पद का भी निर्वाहन कर चुके हैं। वह अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय ,अपर पुलिस महानिदेशक एसआईटी के पदों पर भी  रहे हैं।इनको पुलिस सेवा के दौरान कई में मेडलों से भी सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें पुलिस मेडल एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल, बीएसएफ, सीआरपीएफ का प्रशंसा चिन्ह ,पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह ,प्लेटिनम अति उत्कृष्ट सेवा मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button