जनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राज्यसहारनपुर

सहारनपुर में रेलवे ट्रैक धंसा, कई ट्रेन जहां की तहां रोकी गईं।

हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी जंगल के रास्ते पहुंचा था हैदरपुर रेलवे लाइन के पास ।

जनपद सहारनपुर

images

आज दोपहर में सहारनपुर से अंबाला जाने वाला रेलवे ट्रैक जनपद सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में स्थित हैदरपुर रेलवे लाइन के पास धंस गया।सूचना पाकर जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और रेलवे प्रशासन द्वारा दोनों तरफ के आवागमन को रोग दिया गया है।अमृतसर से सहरसा बिहार जाने वाली जन सेवा एक्सप्रेस को घटनास्थल से करीब 200 मीटर पीछे रोग दिया गया।और अकाल तख्त एक्सप्रेस को वापिस सहारनपुर की ओर रवाना कर दिया गया ।दरअसल हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी जंगल के रास्ते  बहता हुआ हैदरपुर रेलवे लाइन के पास पहुंच गया  और उसी से यह ट्रेक धंस गया। रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रैक पर कार्य जारी है

—_–Sk News Agency

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button