उत्तरप्रदेशकासगंज

कासगंज – प्राथमिक विधालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र में जमकर चले लात-घूंसे।

कासगंज ब्रेकिन न्यूज

दरअसल विधालय में दूध वितरित करने को लेकर शुरुआती दौर में आपस में हुई बहस जो बाद में गुत्थम-गुत्था और जूता-लात में तब्दील हो गई। गांव के लोग इनकी लड़ाई देखकर एक महिला चीख-चिल्लाकर, अरे कोई इन्हें बचाओ की गुहार लगाते देखी-सुनी गई तब कहीं दो-तीन शिक्षिकाएं दौड़कर पहुंची और उनकी लड़ाई में हस्तक्षेप किया लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त गुत्थम-गुत्था और जूता-लात जारी रही।

IMG_20240815_220449

स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र दोनो घायल हैं

सहावर तहसील के बढ़ारी कलां प्राथमिक विद्यालय का मामला,

दोनों घायलों ने दी एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर।

पुलिस ने दोनों को भेजा चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल।

सहावर के बढ़ारी कला प्राथमिक विद्यालय का का मामला…..
ग्राउंड रिपोर्टर/कैमरामैन फहीम अख्तर

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button