होमगार्ड स्वयंसेवक के सेवानिवृत्ति होने पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन।
किशोरी लाल की विदाई में साथी स्वयंसेवकों की आंखों से छलके आंसू।

Sk News Agency-UP
जनपद-एटा 31/जनवरी/2024
न्यूज़ एजेंसी संवाद—————–होमगार्ड कंपनी निधौली कलां के होमगार्ड स्वयंसेवक किशोरी लाल लंबे अरसे से विभाग को अपनी सेवाएं देने के बाद आज बुधवार को सेवानिवृत हो गए।इस अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व कंपनी कमांडर गजराज सिंह ने की।उपस्थित साथियों ने पुष्प माला पहनाकर एवं शाल ओढाकर तथा सप्रेम भेंट देखकर उन्हें सम्मानित भी किया।प्लाटून कमांडर अजीत कुमार सिंह ने सेवानिवृत्ति हो रहे किशोरी लाल की सेवा काल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में किशोरी लाल के साथियों में भावुकता भी दिखाई दी।
कई साथी अपने आंसू पहुंछते दिखाई दिए।होमगार्ड स्वयंसेवकों ने बताया कि ऐसा साथी मिलना मुश्किल है जो हर मुश्किल समय में सभी के साथ हाजिर रहा।प्लाटून कमांडर ओमपाल सिंह ,रवीश कुमार ने किशोरी लाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विदाई समारोह के बाद सभी लोगों के लिए किशोरी लाल के ग्राम निवास भादोंगढी स्थित उनके घर पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। जहां पर सभी लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी डॉक्टर सुरेंद्र यादव,हरिप्रसाद सिंह, बृजेश कुमार ,राम खिलाड़ी सिंह ,सुभाष चंद्र ,विसांंत कुमार ,कमल सिंह ,अमरनाथ सिंह ,रामदीन सिंह, नरेंद्र सिंह, रमन प्रकाश, सत्य प्रकाश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, रामकृपाल सिंह,तोफान सिंह, चंद्रवीर सिंह, सुमनदीप सिंह, राजवीर सिंह, श्यामवीर सिंह रविंद्र कुमार, प्रवेंद्र कुमार सक्सेना, सुरेश चंद्र, जितेंद्र पाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, महिपाल सिंह, वीरपाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार,श्यौप्रसाद सिंह, भूपाल सिंह, भीषम पाल सिंह, गजराज सिंह, रामनिवास सिंह, सहदेव सिंह, शिवदयाल सिंह, सत्येंद्र यादव, रामसनेही सिंह, रघुराज सिंह,
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?