उत्तरप्रदेशउत्तराखंडकासगंजजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

होमगार्ड विभाग द्वारा किया गया गांव देवरी में वृक्षारोपण। जनप्रतिनिधि एवं होमगार्ड विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।

गांव देवरी के अमृत सरोवर पर 80 पौधों का किया गया वृक्षारोपण।

जनपद कासगंज—–(अमांपुर)

images

उत्तर प्रदेश सरकार एवं होमगार्ड विभाग द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक के एक अमृत सरोवर पर (17सितम्बर से 2अक्टूवर) तक  वृक्षारोपण किया जाना है।पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत आज गांव देवरी के अमृत सरोवर पर होमगार्ड्स विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने अपने भाषण में पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु सभी नागरिकों /होमगार्ड जवानों को वृक्षारोपण करने के लिए धन्यवाद दिया। होमगार्ड्स विभाग के जिला कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज इस गांव देवरी के अमृत सरोवर पर हमारे विभाग द्वारा 80 पौधे रोपे गए हैं। इसी तरह हमारे विभाग द्वारा जनपद के 7 विभाग में से 4 ब्लॉकों के अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया जा चुका है और शेष तीन ब्लाकों के अमृत सरोवर पर जल्द वृक्षारोपण 2 अक्टूबर तक  किया जाएगा।इसी तरह पटियाली ब्लॉक के दरियावगंज के अमृत सरोवर पर दिनांक 28-09-2022 को किया जाना प्रस्तावित है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह राजपूत होमगार्ड विभाग के बीओ नरेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, कमांडेंट के सहायक  भीष्मपाल सिंह सहित 70 जवान मौजूद थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button