उत्तरप्रदेशउत्तराखंडउन्नावजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

साक्षी महाराज ने लिखा होमगार्ड मंत्री को पत्र ,होमगार्ड स्वयं सेवकों की व्यथा को विभागीय मंत्री तक पहुंचाया।

पत्र में उच्चतम न्यायालय के आदेश का किया उल्लेख।

जनपद उन्नाव

images

होमगार्ड स्वयं सेवकों की लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वामी  सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति को पत्र भेजकर व्यथा का उल्लेख किया है।बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व होमगार्ड स्वयं सेवकों ने उन्नाव सांसद को ज्ञापन देकर मांग की थी कि हमारी मांगे मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री तक पहुंचाई जाएं।उसी क्रम में स्वामी साक्षी महाराज ने होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति को अवगत कराते हुए बताया है कि विभाग में अधिकारियों के रैंक- बैज भिन्न है जिसके परिणाम स्वरूप विभाग में ऊंच-नीच की भावना उत्पन्न हो रही हैैं।उन्होंने लिखा है कि होमगार्ड्स अधिनियम में भी रैंक- बैज एक समान किए जाने का उल्लेख किया गया है।उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि विभाग में रैंक-बैज  समान किए जाने व अवैतनिक अधिकारियों को पदानुसार  ड्यूटी भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं।उन्होंने बताया है कि इतना काम हो जाने के बाद  इससे पार्टी का जनाधार एवं होमगार्ड मंत्री का सम्मान अत्यधिक बढ़ने का भी उल्लेख किया है।इस लेटर के भेजे जाने की सूचना मिलते ही होमगार्ड स्वयं सेवकों ने उन्नाव सांसद की भूर भूर प्रशंसा की है।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button