लोधी समाज को जागरुक कर रहे हैं सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश राजपूत
पिलुआ में सर्व समाज से समाजवादी पार्टी से जुड़ने की की अपील
Sk News Agency-UP
जनपद-एटा 28/11/2024
न्यूज एजेंसी संवाद———–समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं फिल्म अभिनेता राकेश राजपूत सर्व समाज को समाजवादी पार्टी से जोड़ने की अपील कर रहे हैं।और समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए विकास कार्यों को जनता में गिना रहे हैं।इसी क्रम में उन्होंने जनपद की कई ग्रामों में जनसंपर्क कर लोगों से समाजवादी पार्टी से जुड़ने की अपील की।उन्होंने जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कस्बा पिलुआ में लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना।
लोगों ने बताया कि किस तरह डीएपी की खाद की किल्लत से किस जूझ रहे हैं मगर सरकार डीएपी खाद की पूर्ति नहीं कर पा रही है।उन्होंने लोधी समाज से अपील करते हुए कहा के अपने जनपद में सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को बैठा रखा है।वह उन्होंने समाज के लिए कितना कार्य किया है यह सभी के सामने दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी की पार्टी की सरकार में कस्बा पिलुआ में जो सीसी और इंटरलॉक गलियां हो गई थी, उसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में कोई कार्य नहीं हुआ है।सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है ,नालियों में गंदगी बह रही है यह सबसे बड़ा विकास ना होने का उदाहरण है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए के सिद्धांत पर सभी जाति- धर्म के लोगों को लेकर इस जालिम और आताताई सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रही है।इस अवसर पर युवा जन सेवक आमिर खान, लोधी मनपाल सिंह, सौरभ कुमार लोधी, हसीन खान, चंद्र प्रकाश लोधी, अकील अहमद, निसार खान, नेकसे खान, मजीद टेलर, इमरान खान, जीशान खान, अजमेरी खान, अनवर सूफी , अशोक यादव, दिलशाद खान, शाहबाज खान, अकील खान कामिल खां, विजयपाल सिंह, संतोष कुमार लोधी, शिव प्रताप राजपूत, कैलाश राजपूत, विशेष कुमार लोधी, इमरान खान, आसिम खान, अनवर अहमद, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?