राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निधौली कला नगर में पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन कार्यक्रम।
नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में स्वयंसेवक हुए एकत्रित।
Sk News Agency-Uttar Pradesh
SK News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर
जनपद– एटा
न्यूज एजेंसी संवाद—-कस्बा निधौली कलां के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एकत्रित हुए, और वहां से बडी धूम-धाम के साथ पूर्ण गणवेश में पथ संचलन पूरे नगर में पूर्ण गणवेश में पैदल चलकर किया गया।पथ संचलन के समय स्वयंसवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।पथ संचलन देखकर लोगों में कौतूहल देखने को मिला। और कस्बा वासियों ने उनके राष्ट्र के प्रति त्याग भावना और समर्पण की भूरि- भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर जिला प्रचारक विकास कुमार, जिला कार्यवाहक संजीव कुमार, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राम बाबू, जिला संपर्क प्रमुख मातादीन सिंह, जिला सेवा प्रमुख अरविंद सिंह
,नगर संघचालक संतोष कुमार, विवेक कुमार, अनुभव, दीपक कुमार, सुरेश चंद्र, अनमोल, अजीत, अरुण कुमार, लोकेश कुमार,अशोक कुमार के अलावा सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?