उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली
Trending
रायबरेली में स्मार्ट किड्स पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक प्रोग्राम मनाया गया!

रायबरेली । आज 26 दिसंबर को प्रतिष्ठित स्मार्ट किड्स पब्लिक स्कूल के Annual Function में मान्या शर्मा को निर्णायक मंडल द्वारा Punctuality Award से नवाजा गया। साथ ही स्कूल के बच्चों के सभी माता-पिताओं के बीच Compatibility Test में भव्या आदित्य शर्मा और आदित्य शर्मा को ” The Best Couple Award ” से सम्मानित किया गया। वार्षिक समारोह में शहर के प्रतिष्ठित परिवार और गणमान्य अधिकारीगण कार्यक्रम के साक्षी बनकर भावविभोर हुए।
रिपोर्ट
कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?