Sk News Agency-Haryanaग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राज्यविशेष

मेवात में पेपर लिखकर फोटो खींचने वाला छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सुपरवाइजर और अध्यापक पर भी एफआईआर दर्ज।

Sk News Agency-haryana

जनपद -नूंह 

न्यूज़ एजेंसी संवाद—————–प्रदेश के  जिले हर जिले में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है।इन परिक्षाओं में नकल कराने एवं पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ चुके हैं।जिसमें एक मामला जनपद के पुनहाना इलाके के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का सामने आया है ।जहां छात्र  को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।छात्र मोहम्मद  शहादत और सहीर खान के द्वारा बताया गया कि छात्र ने आज 12वीं की राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा देते हुए सुपरवाइजर अध्यापक के मौजूद न होने का फायदा उठा कर अपनी नकल फेंकने वाले साथी का मोबाइल लिया और उसे फोटो खींचकर मोबाइल लौटा दिया।इसके बाद यह पेपर पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।पेपर पर कर कोड होने से छात्र के पेपर कोड का पता लग गया, और छात्र को मौके पर ही पकड़ लिया गया।शिक्षा विभाग द्वारा पुनहाना के दो सेंटरों के इस पेपर को रद्द करदिय गया है।प्रशासन द्वारा सख्त व्यवस्था कर दी गई है।छात्र को सदर थाना पुलिस द्वारा  गिरफ्तार किया गयाहै। और छात्र पर पेपर लीक करने का आरोप लगाया गया है।और छात्र को जेल भेज दिया गया है।

images

नूंह से हमारी रिपोर्टर शहंशाह के द्वारा कवरेज के आधार पर विशेष रिपोर्ट

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button