उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरामपुर

मेरी जान की दुश्मन बन गई है यह सरकार: मोहम्मद आजम खां।।

जनता को संबोधित करते हुए आंखों में आंसू आ गए।

जनपद रामपुर

रामपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिफ रजा के लिए वोट मांग रहे मोहम्मद आजम खां सभा को संबोधित करते करते  रो पड़े।रोहा से होकर आजम खां ने जनता जनार्दन से अपील करते हुए यहां तक कहा कि मैं आज तक नहीं जान पाया कि मेरा कसूर क्या है,यह सरकार मेरी जान की दुश्मन क्यों बनी हुई है, क्यों मुझे सीतापुर जेल में रहने के दौरान जहर दिया गया। वह चाह खजान में आयोजित जलसे को खिताब कर रहे थे।आसिम रजा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथ धोखा मत करना। मेरे पास धोखा खाने का वक्त नहीं है, आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा को जीत दिलाकर मेरी जगह पर विधानसभा भेज दो ।इनको लोकसभा उपचुनाव में तो धोखा ही मिला है। आजम खां ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग मेरे खून के आंसुओं का बदला चुनाव में हाशिम रजा को विधानसभा में भेज कर लेना।उन्होंने लोगों से कहा कि तमाम विपरीत  माहौल के बाद भी रामपुर से फिर समाजवादी पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा मैंने तो चंदा मांग-मांग कर यहां पर मेडिकल कॉलेज बनवाया। लेकिन अब ईडी उसकी जांच कर रही है। मेरा तो वोट डालने का अधिकार भी खत्म कर दिया गया है। केवल में अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहा हूं ।और यह वोट मांगना मेरा  अधिकार है। भाजपा को अब मेरे देश से बाहर होने का इंतजार है। आप ही लोग मेरी मान मर्यादा रख सकते हो।उन्होंने पुलिस को सरकार के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया।

नेटवर्क—–Sk news agency.com

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button