Sk News Agency-UPएटाब्रेकिंग न्यूज़विशेषसराहनीय कार्य

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने मनाया बैंक का 89वां स्थापना दिवस।

शाखा प्रबंधक ने बताया ग्राहकों के लिए बैंकिंग प्रणाली को बनाया जा रहा है शुगम।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा —–16अगस्त 2023

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र———देश की अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ महाराष्ट्र ने आज स्थापना दिवस के मौके पर आगरा रोड स्थित बैंक की शाखा  में बैंक का  89वां  स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया।इस मौके पर शाखा प्रबंधक सूरजपाल कुशवाहा ने संबोधित करते हुए बताया कि बैंक आफ महाराष्ट्र बैंक प्रणाली को अन्य बैंकों की अपेक्षा ग्राहकों के लिए लगातार सुगम बना रही है।

images
कार्यक्रम को संबोधित करते बैंक की योजनाओं की जानकारी देते शाखा प्रबंधक सूरजपाल कुशवाहा–Sk News Agency

उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि समाज के प्रत्येक स्तर के व्यक्ति को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि हम लगातार किसान क्रेडिट कार्ड ,गोल्ड लोन, मुद्रा लोन, होम लोन, शिक्षा लोन एवं अन्य लोन अधिक से अधिक ग्राहकों को दे रहे हैं। हमारा प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद को समय से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।इस अवसर पर शाखा में के काटकर धूमधाम के साथ स्थापना दिवस गणमान्य व्यक्तियों के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक सूरजपाल कुशवाहा के अलावा पत्रकार आदित्य यादव, विवेक कुमार गौतम, मोहम्मद शाहिद, दीपक कुमार, शैलेश कुमार, कमलेश कुमार, नवाब सैफी ,सुनील गुप्ता, यतीश कुमार, राजकमल यादव, चरन सिंह एडवोकेट सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

आपको बताते चलें कि बैंक के 89वां स्थापना दिवस को बैंक की सभी शाखाओं पर भव्य कार्यक्रम के साथ मनाया गया ।

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button