Sk News Agency-UPग्रामीण समस्याजनसमस्याप्रतापगढ़प्रयागराजराजनीति

प्रतापगढ़ में बोले अखिलेश यादव जो लोग साथ नहीं थे अब उनका भी साथ मिल रहा है।

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में सपा अध्यक्ष ने राजकीय इंटर कॉलेज में किया सभा को संबोधित।

Sk News Agency-UP

जनपद-प्रतापगढ 

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———————समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने आज गुरुवार को शहर के राजकीय इंटरकॉलेज के मैदानमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में भारी जन समूह को संबोधित किया।उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनने के बाद  अग्नि वीर योजना को समाप्त कर दिया जाएगा।अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर एक और एक 11 हो गए हैं।उन्होंने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन हुआ है तब से लखनऊ और दिल्ली का इंजन आपस में टकराने लगा है।समर्थकों द्वारा उनकी जनसभा में झंडा और बैनर लहरा कर अपना समर्थन जताने पर कहा कि अब तक जो हमारे साथ नहीं थे, वह भी अब हमारे साथ हो गए हैं।और हमारा प्रत्याशी जीतना तय है।उन्होंने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की वायरल हो रही वीडियो पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता का गुस्सा देखकर यहां के प्रत्याशी की आंखों में आंसू निकल आए हैं, और जब सातवां चरण होगा तब तक गुस्सा सातवें में आसमान पर दिखाई देगा।उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले शहजादे, शहजादे कहते हैं, इस बार शहजादे शह भी देंगे ,और मात भी देंगे, चुनाव का मौसम पहले ही चरण से बदल गया है। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभासांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकीपुत्री एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना के अलावा समाजवादी पार्टी के विधायक राम सिंह पटेल, आरके वर्मा समेत दर्जनों गठबंधन के नेता मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ही सत्ता विरोधी लहर चल गई है। और यह अंतिम चरण तक चलने जा रही है।जिस तरह से 2004 के लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेई के शाइनिंग इंडिया को जानकारी दिया था। उसी तरह नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास को भाजपा की मौजूदा सांसदों ने पलीता लगा दिया है।कागजों में इति श्री होती रही है। और धरातलपुर कुछ नहींकिया गया है।हमारी टीम को जनता जनार्दन ने बताया कुछ सांसद उत्तर प्रदेशमें ऐसे भी मौजूद जिनसे मिलना नामुमकिन  नहीं है। जो पूरे कार्यकाल में चापलूस और चाटुकारों से घिरे रहे हैं। जनता की समस्याओं को सुनना इन्होंने अपनी तोहीन समझा है।

खबर -न्यूज़ एजेंसी  संवाद सूत्र एवं जनता-जनार्दन से बातचीत के आधार पर

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button