Sk News Agency- Delhiब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नाराज ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से नाराज चल रहे हैं ओम बिरला।

Sk News Agency-UP

नई दिल्ली 

  (ब्यूरो डेस्क)लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला अभी नाराज चल रहे हैं और नाराजगी ऐसी  कि वह संसद भवन में होते हुए भी लोकसभा की कुर्सी पर नहीं बैठे।उनकी  नाराजगी  का कारण कल मंगलवार (1 अगस्त) को हुई घटना  हैं।लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि जब तक सदन में अनुशासन बहाल नहीं हो जाता बेहतर तक अध्यक्ष के आसन पर नहीं बैठेंगे।लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि सदन की गरिमा बनाए रखना उनकी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। सदन में मर्यादा कायम रहे यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सदन  में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परंपराओं के खिलाफ है।आपको बताते चलें कि कल मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के सदस्यों द्वारा नारेबाजी करते हुए बेल में आकर लोकसभा अध्यक्ष की ओर पर्ची फेंके गए थे।मंगलवार को जिस तरह से विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा किया। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। उससे लोकसभा अध्यक्ष काफी आहत हो गए हैं। उनका कहना है कि मंगलवार को दिल्ली सेवा बिल के दौरान जिस तरह का आरक्षण पर पक्ष द्वारा किया गया। एक भी बात नहीं सुनने दी, ऐसे में सदन का कामकाज नहीं हो सकता।लोकसभा अध्यक्ष ने आज बुधवार को भी लोकसभा में कदम नहीं रखा। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आप सदन को सुचारू रूप से चलने नहीं देंगे मैं अंदर सदन के नहीं जाऊंगा।आपको बता दें कि दिल्ली सेवा बिल का आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है और इनका साथ दे रहे हैं विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दल।

खबर —-मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button