नवनिर्वाचित प्रधान बोलींं बरई बनेगी आदर्श ग्राम पंचायत।।
ग्राम पंचायत की पहली मीटिंग में हुआ समितियों का गठन।
जनपद एटा
विकासखंड निधौली कलां
ग्राम पंचायत बरई की प्रथम मीटिंग नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती अखिलेश देवी की अध्यक्षता में बरई के प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुई।इसमें आए हुए सभी सदस्यों को सर्वप्रथम प्रधान प्रतिनिधि मोनू यादव ने सभी को मास्क वितरण किए एवं सैनिटाइजर से हाथ धुलवाने के बाद, सभी सदस्यों को नव गठित ग्राम पंचायत का एजेंडा पढ़कर सुनाया गया। और नवगठित ग्राम पंचायत की मीटिंग में 6 समितियों का गठन किया गया। और सभी सदस्यों को बताया गया कि अपने अपने वार्ड से संबंधित सभी समस्याएं लिखकर दें।समस्या का समाधान कराया जाएगा।इस प्रथम मीटिंग में ग्राम पंचायत के सभी 15 सदस्यों में से 14 सदस्य उपस्थित हुए।आए हुए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से प्रधान श्रीमती अखिलेश देवी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की ।और ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने की भी अपील की।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव के अलावा प्रधान पति डॉ विशेष यादव व प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार उर्फ मोनू यादव के अलावा निम्न सदस्य उपस्थित हुए । हरि शंकर, लोचन सिंह ,सुनीता देवी, बीटू यादव, दुलारी देवी, कामना गौतम ,सोनू कुशवाह, सरस्वती देवी, सरोज देवी ,मनवीर सिंह, रोशन लाल, दुलारी देवी ,प्रभा कुमारी, सुनीता देवी सहित 14 सदस्य उपस्थित रहे।इसके अलावा ग्रामीणों में ओमपाल सिंह कवि अध्यक्ष (साधन सहकारी समिति अढापुरा)दूरेंद्र सिंह, अवधेश कुमार ,जय वीर सिंह, रिंकू यादव,टिल्लू यादव ,अमित कुमार अन्नूं, सियाराम सिंह कुशवाह, राजदेव सिंह, मुन्नालाल कठेरिया, दुर्गेश कुमार, मास्टर पिंटू, राकेश राजगुरु सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?