नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर में धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा।
पूरे गांव में ग्राम वासियों ने मिलकर निकाली शोभा यात्रा, और हवन पूजन के बाद हुई प्राण प्रतिष्ठा।

Sk News Agency–UP
जनपद-एटा 19/जनवरी/2024
न्यूज़ एजेंसी संवाद————————–विकासखंड निधौली कलां क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरई के गांव नगला लच्छी में नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर का बड़ी धूमधाम के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नवनिर्मित मंदिर को सुबह से ही फूलों से सजा दिया गया था।इस दौरान मूर्तियों को एक पालकी में रखकर पूरे गांव में गाजेवाजे के साथ पूरे गांव के चारों तरफ से शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें युवा बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों ने जोर-जोर के साथ भाग लिया।इस दौरान युवाओं का जोश देखते ही बन रहा।सभी ग्रामवासी धार्मिक जय -कारे लगाते हुए शोभायात्रा को गुंजायमान कर रहे थे।उसके बाद हवन पूजन हुआ, और उसके पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आपको बताते चलें कि गांव नगला लच्छी में शिव शक्ति मंदिर की स्थापना स्वर्गीय राम खिलाड़ी सिंह अध्यापक के बड़े सुपुत्र उमेश कुमार (अध्यापक) द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बगल में अपने खेत पर कराई गई है।उमेश कुमार के बड़े सुपुत्र दीपक यादव (प्रादेशिक आर्म्स पुलिस)द्वारा इस मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई गई है।

उन्होंने कार्यक्रम में आने आने वाले सभी ग्राम एवं क्षेत्र वासियों को सफल सहयोग देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर अब गांव के धार्मिक स्थल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगा।और आने वाले समय में हर धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित कराया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी ग्राम वासियों को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर युवा समाजसेवी नरेंद्र सिंह यादव, लालू यादव ,नीतेश कुमार यादव, नरेंद्र सिंह ,विनोद कुमार, मोनू यादव,सोनू यादव,अनुभव पाल सिंह, बृजेश कुमार ,सौरव यादव, बबलू सिंह,पुनीत कुमार,इंद्रपाल सिंह, रामनरेश सिंह, नेमेन्द्र सिंह, राम दिनेश यादव, अंकित यादव, प्रशांत कुमार ,प्रभात कुमार, सुनील यादव, अजब सिंह यादव ,वीटू यादव गिरीश चंद्र यादव, संतोष कुमार,रामदास यादव महेश चंद्र यादव प्रेमपाल सिंह यादव वीरेश कुमार यादव सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?