Sk News Agency- Delhiनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेषसराहनीय कार्य
Trending

दरखास्त लगाओ, मैं देखूंगा, सीजेआई चंद्रचूड़ ने मुस्लिम पक्ष को दिलाया भरोसा।

ज्ञानवापी मैं वजू की इजाजत के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था मुस्लिम पक्ष ।

Sk News Agency-UP

Sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर

नयी -दिल्ली 

ज्ञानवापी में वजू एरिया फिलहाल विवादों में घिरा है, क्योंकि हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि शिवलिंग इसी जगह पर मिला है। ज्ञानवापी मस्ज़िद के भीतर वजू की अनुमति हासिल करने के लिए मुस्लिम पक्ष ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष गुहार लगाई। सीजेआई ने कहा कि आप Interlocutory Application दाखिल करो। मैं खुद इस केस को देखूंगा। मामले की सुनवाई 14 अप्रैल को की जाएगी।
सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी ने सीजेआई से अपील की थी कि रमजान में मुस्लिम पक्ष को ज्ञानवापी के भीतर जाकर वजू करने की अनुमति दी जाए। रमजान हमारे पवित्र महीना होता है। मुस्लिमों की अपील को संजीदगी से सुप्रीम कोर्ट देखे। खास बात यह है कि ज्ञानवापी में वजू एरिया फिलहाल विवादों में घिरा है, क्योंकि हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि शिवलिंग इसी जगह पर मिला है।

images

ज्ञानवापी में वजू हो या नहीं, सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को करेगा फैसला

दोनों पक्षों की तरफ से बनारस की कोर्ट के साथ इलाहाबाद और सुप्रीम कोर्ट में क ई केस दायर किए जा चुके हैं। सीजेआई ने अहमदी से कहा कि पहले से चल रहे किसी केस में आप दरखास्त ( Interocutory Application ) लगाओ। मैं इस मामले को खुद देखने जा रहा हूं।

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button