इलाहाबादउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मलिहाबाद की जोश बॉक्सिंग अकैडमी ने मारी बाजी।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आखिरी दिन बच्चों ने दिखाए कमाल।

जनपद लखनऊ

राजधानी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन बच्चों ने अपने अपने कर्तव्य  दिखाए।इस प्रतियोगिता में दर्जनों बॉक्सिंग चैंपियनशिप अकैडमियों सैकड़ों प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सबसे ज्यादा मेडल मलिहाबाद की जोश बॉक्सिंग अकैडमी ने प्राप्त किए। प्राप्त किए गए प्रतियोगियों का विवरण निम्न प्रकार से है——

नाम———————————वेट —————–मेडल

1. नूर आयशा खातून—–4-52-54——गोल्ड मेडल

2. शिवानी————–45-45—————-गोल्ड मेडल

3. मोनिका गौतम———–57-60——–सिल्वर मेडल

4. अस्मिता——————57-60———–गोल्ड मेडल

images

5. कांति——————–45-47————कांस्य मेडल

6. प्रतिभा—————-45-47————–कांस्य पदक

7. करीना————–38-40—————–गोल्ड मेडल

8. अश्वनी कुमार———-50-52————-गोल्ड मेडल

9. अनुज गौतम————-44-46———–गोल्ड मेडल

10. करन——————-22-24————गोल्ड मेडल

11.कामना——————45-47———सिल्वर मेडल

यह मेडल जीतने के बाद जोश बॉक्सिंग चैंपियनशिप एकेडमी के हेड सैफ खान ने जोश अकैडमी का नाम रोशन करने के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दीं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में हजारों लोग उपस्थित रहे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button