Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशएटाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविशेषसराहनीय कार्य

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के प्रांगण में हुआ भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।

विकास प्रदर्शनी में 10011 दीप जलाकर मनाया गया दीपोत्सव का पर्व।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा  22/जनवरी/2024

ब्यूरो डेस्क———————–शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद की तेज तर्रार जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा  महोत्सव के विशाल प्रांगण में जनसहभागिता के माध्यम से भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रंगोली कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी गण-Sk News Agency

इस विशाल प्रांगण में 10011 दीपकों को  जलता देखकर  लोगों उत्साह देखते ही बन रहा था।कार्यक्रम में राजघाट बुलंदशहर की आचार्य गणों ने आरती के माध्यम से अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया के अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम जी के विद्या की प्राण प्रतिष्ठा की पावन अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष में दीपोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया।जिसके क्रम में सोमवार को आज शाम 6:00 बजे प्रदर्शनी प्रांगण में 10011 दीपक जनसहभागिता के माध्यम से जलाकर दीपावली मनाई गई।इसके अलावा आतिशबाजी का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

IMG_20240815_220449
दीप जलते अधिकारी एवं नागरिक गढ़—Sk News Agency

जिलाधिकारी न्यूज़ भव्य आयोजन में लगे समस्त अधिकारियों कर्मचारियों छात्र-छात्राओं सहित जनपद की नागरिकों के अपार सहयोग हेतु बधाई प्रेषित की है।आपको बताते चलें कि इस दीपोत्सव की कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए अर्थशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ड्राइंग तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप गई थी।दीपों की समस्त व्यवस्था का कार्यभार जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी ने निभाया है।तो दीपों को प्रज्वलित किए जाने हेतु तेल आदि की व्यवस्था जनपद की पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सौंप गई थी।दीपकों को कार्यक्रम स्थल पर लाने का कार्य और उन्हें प्रचलित किए जाने का कार्य स्वयंसेवकों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 50 -,50 एनसीसी ,स्काउट गाइड द्वारा किया गया है।जिलाधिकारी ने संपूर्ण कार्यक्रम स्थल को 10 सेक्टर  03 जोन में बांटते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी थी।कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किए जाने हेतु रंगोली बनाने से लेकर अन्य कार्य हेतु डीसी एनआरएलएम प्रतिमा निवेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी को नामित किया गया था।

दीप प्रज्वलित करते अधिकारी गढ़-Sk News Agency

इस कार्यक्रम स्थल पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप जैन, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ए .के बाजपेई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजेश आयुष चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर  भावना विमल, क्षेत्राधिकार नगर विक्रांत द्विवेदी, प्राचार्य डाइट जितेंद्र सिंह,उप कृषि निदेशक रोहतास कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, थाना प्रभारी, कर्मचारी, एवं भारी संख्या में जनपद के नागरिक गढ़ उपस्थित रहे। 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button