अब अलग-अलग कारागार में बंद रहेंगे पिता,पुत्र और बहू ।
बांदा कारागार में पिता मुख्तार अंसारी तो कासगंज में पुत्र अब्बास अंसारी और चित्रकूट में बहु निकहत अंसारी।।
Sk News Agency—uttar Pradesh
लखनऊ
पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी खुद व बेटे और बहू अब अलग-अलग जेलों में बंद रहेंगे।आपको बताते चले कि मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद हैं। और चित्रकूट जेल में बंद रहे सोहेल देव समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को आज बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कासगंज जेल पहुंचा दिया गया।
आपको बताते चलें के हाल ही में चित्रकूट एसपी ने जिलाधिकारी के साथ जेल में छापा मारा था। और छापे के दौरान विधायक अब्बास के साथ उनकी पत्नी निकहत अंसारी जेल परिसर मे मिली थी। और और विधायक पत्नी के पास से मोबाइल फोन के अलावा अन्य प्रतिबंधित सामान भी मिला था।जिस पर विधायक पत्नी निकहत अंसारी को वही गिरफ्तार कर लिया गया था। और उसी दिन से वह चित्रकूट जेल में बंद है। और सूचना मिली थी कि अब्बास अंसारी पत्नी संग कई -कई घंटे अलग कमरों में पैसा और दबंगई की धमक से मुलाकात करते थे।छापामार कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन के द्वारा शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी । जिसमें विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से अन्य जेल भेजे जाने का अनुरोध किया गया था।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?