उत्तरप्रदेशउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

अपनी मृदु भाषा शैली से जनता जनार्दन एवं बच्चों के बन गए हैं चहेते, चौकी प्रभारी राजू पुर।

आए दिन गरीब बच्चों की करते रहते हैं समय-समय पर मदद। बच्चों से है विशेष लगाव।

Loading

जनपद सहारनपुर

IMG_20240815_220449

जब से थाना कोतवाली देवबंद की चौकी राजू पुर के प्रभारी यशपाल सिंह सोम बनाए गए हैं। उन्होंने अपनी मदद भाषा शैली से क्षेत्र की जनता जनार्दन एवं छोटे-छोटे बच्चों का दिल जीत लिया है।यह महोदय चौकी पर आए हुए हर पीड़ित की समस्या सुनकर उसका समुचित समाधान कराते हैं। और आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से शालीनता का व्यवहार किया जाता है।यह युवा चौकी प्रभारी आए दिन पीड़ित की मदद के साथ साथ छोटे बच्चों की छोटे छोटे बच्चे पुलिस वाले अंकल कटर बुलाते हैं।युवा चौकी प्रभारी कभी बच्चों को तापी बांटते हुए मिल जाएंगे तो कभी बच्चों के साथ चाय पीते हुए तो कभी हंसी ठिठोली करते हुए।इसी क्रम में आज चौकी में कुछ बच्चे आए तो चौकी प्रभारी ने सभी बच्चों को फ्रूटी पिलाई और टॉफी का वितरण किया।चौकी प्रभारी ने छोटे-छोटे बच्चों से अपील की, कि पढ़ाई पर ध्यान दो और गर्मी अधिक पड़ रही है बेवजह धूप में मत घूमा करो। पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, कि यदि इसी तरह के सभी पुलिसकर्मी मृदु भाषा शैली का प्रयोग और  जनता जनार्दन की आप अपेक्षाओं पर खरे उतरें पुलिस एक मित्र के रूप में दिखाई देगी। जनता जनार्दन भी पुलिस का सहयोग विशेष लगाव के साथ करेगी।

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button