एटाब्रेकिंग न्यूज़

थाना समाधान दिवस का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण।

फरियादियों की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

जनपद एटा

(निधौली कलां)

आज थाना समाधान दिवस  के अवसर पर सभी थानों में जनता जनता जनार्दन की समस्याएं सुनी गई और निस्तारण किए गए।जनपद के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व एसएसपी उदय शंकर सिंह  व क्षेत्राधिकारी जलेसर इरफान नासिर खान सहित कई अधिकारियों ने थाना निधौली कला में समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनीं।और तुरंत निस्तारण के निर्देश राजस्व विभाग एवं थाना निधौली कला पुलिस को दिए।

images

इस अवसर थानाध्यक्ष  हेमंत कुमार राघव व  एसएसआई अनिल कुमार, एसआई दिनेश चंद्र, हैड-मोहर्रम जगबीर सिंह,कॉन्सबल प्रिंस कुमार रामेश्वर सिंह ,सत्येंद्र सिंह ,भुवनेश कुमार, दीपेंद्र सिंह जादौन,अजय कुमार ,अंकित कुमार, कुवंरसेन, महिला कांस्टेबल रीमा यादव सहित क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button