ग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसराहनीय कार्य

युवा जन सेवक संदीप यादव (प्रदीप )ने ग्राम पंचायत बरई में जनता से मांगा समर्थन

नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क

Loading

Sk News Agency UP

जनपद-एटा

IMG_20240815_220449

न्यूज एजेंसी संवाद————-पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने जनता से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया है। और हर दुख सुख में शामिल हो रहे हैं।इसी कम में विकास खंड निधौली कला की ग्राम पंचायत बरई में प्रधान पद के प्रत्याशी एवं वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप यादव (प्रदीप) ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत के ग्राम गदुआ, नगला बृजलाल, नगला इमलिया,इटारी  में नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और पंचांग वितरित किया। और अपने लिए जन समर्थन मांगा।संदीप यादव ने कहा कि मैं आपके दुख दर्द में दिन-रात खड़ा हूं। जहां जरूरत पड़े मुझे बुला सकते हैं।बुजुर्ग , युवा एवं महिलाओ ने  आशीर्वाद दिया। और भरोसा दिलाया कि हम सब मिलकर आपका समर्थन करेंगे। बताते चलें के संदीप यादव (प्रदीप) एक नेकदिल युवा नेता है ,जो सबके चहेते बन गए हैं। चुनाव से पूर्व ही पंचायत के युवा उनके  साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।आपको बताते चलें कि इस युवा नेता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य रहते हुए अपने वार्ड में सीसी और नाली के निर्माण के साथ-साथ सोलर लाइट लगबाने का भी कार्य किया है।

अपनी समर्थकों के साथ संदीप यादव—-Sk News Agency

 इस अवसर पर मिलाप सिंह , बिजेंद्र सिंह, नवल किशोर, सरजुसिंह ,कलेक्टर सिंह, इनाम सिंह, गौरव यादव ,अमन यादव, प्रदीप कुमार , प्रशांत यादव (ईशु), अमरीश शर्मा ,रोहित यादव (छोटू )अतुल कुमार, राघवेंद्र सिंह ,वीरपाल सिंह (फौजी) , डिप्टी सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button