Sk News Agency-UPअलीगढ़ग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

निधौली कलां:नायरा पेट्रोल पंप पर लगाया गया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ।

प्रत्येक माह की 24 तारीख को प्रमुख समाजसेवी विपिन गुप्ता की की पेट्रोल पंप पर लगता है निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर।

Loading

Sk News Agency- UP

जनपद-एटा 

न्यूज एजेंसी संवाद—————प्रत्येक माह की 24 तारीख को कस्बे के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी विपिन कुमार गुप्ता के नायरा फिलिंग स्टेशन  पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।

    मरीज के नेत्रों को जांचते चिकित्सक—Sk News Agency

यह निशुल्क नेत्र चिकित्सा  शिविर कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचलित श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है।आज आयोजित कैंप में 102 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया।

IMG_20240815_220449
मरीजों के नेत्रों की जांच करते चिकित्सक —Sk News Agency

उसके उपरांत वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आए हुए मरीजों का सफल परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 33 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। परीक्षण के उपरांत सभी मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेज दिया गया।जहां अनुभवी  चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।आपको बताते चलें कि यहां पर ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे गरीब मरीज आते हैं जो चिकित्सालय में पैसों से इलाज कराने में असमर्थ हैं।

मरीज के नेत्रों की जांच करते चिकित्सक –Sk News Agency

इस  नेत्र चिकित्सा शिविर  में मरीजों  और तीमारदारों के जलपान की  व्यवस्था समाजसेवी विपिन कुमार गुप्ता की रहती है।इस अवसर पर टीम में डॉ अनुभव उपाध्याय,  नरेश कुमार , कोर्डिनेटर ललित शर्मा,यज्ञदेव आर्य, उपस्थित रहे।युवा जन सेवक आकाश गुप्ता का सहयोग अतुलनीय रहा।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button