Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

बरई पंचायत में नालियों की सफाई न होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में पनप रहे मच्छर जनित रोग।

पंचायत में दशकों से नहीं हुआ डीटीसी का छिड़काव।

Sk News Agency-UP

जनपद —एटा (निधौली कला)

न्यूज़ एजेंसी संवाद————भारी बारिश की तबाही के बाद मच्छरों नेआतंक मचा कर रख दिया है। पंचायत की नालियों में गंदा पानी भरने की वजह मच्छर पनप रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में डीटीसी का छिड़काव बरसों से नहीं हुआ है।और सफाई कर्मी के कभी दर्शन नहीं होते हैं।ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत बरई निधौली कलां विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है,जिसमें बरई, गदुआ बरा, नगला इमलिया, नगला सुंदर, पटनी, नगला वरम,पुठिया, नगला लच्छी , इटारी ,बहटा, नगला बृजलाल नगला बूला,भादोंगढी दरबपुर  आदि गांव लगते हैं।पंचायत में घर-घर लोगों में बुखार टाइफाइड, मलेरिया , डेंगू जैसे मच्छर जनित रोग फैल रहे हैं।मगर इस ओर  ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग  द्वारा कतई  ध्यान नहीं दिया जा  रहा है।लोगों ने पंचायत में डीटीसी का छिड़काव एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई मैं समुचित दवाइयां एवं डॉक्टर को तैनात करने की मांग की है। जिससे मच्छर जनित रोगों से बचाव हो सके।

images

इस संबंध में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई पर स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा ।और ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कुछ दिन बाद संचारी रोग रोकथाम अभियान चलाया जाएगा और उसमें ग्रामीण जनों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयां और चिकित्सक मौजूद हैं अधिक से अधिक लाभ लें।

इस संबंध मैं ग्राम पंचायत बरई प्रधानसे बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं लगा।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button