ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविशेषसराहनीय कार्य

रायगढ़ लोकसभा सांसद का सरिया में हुआ भव्य स्वागत।

भाजपा मंडल अध्यक्ष परदेसी प्रधान के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत।

SK News Agency-chhattisgarh

नपद –रायगढ

राज्य ब्यूरो प्रमुख विकास गुप्ता की कलम से–रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जीतकर पहली बार कस्बा सरिया पहुंचे सांसद राधेश्याम राठिया का मंडल अध्यक्ष परदेसी प्रधान के नेतृत्व मैं भाभी स्वागत किया गया।सरिया पहुंचे सांसद ने सर्वप्रथम जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।पूरे नगर में विजय जुलूस निकाला गया और नगर पंचायत सरिया मैं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। नगर पंचायत में सांसद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

स्वागत समारोह में मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता-Sk News Agency

और भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के बाद उन्होंने कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों को संबोधित किया।उन्होंने  अपने संबोधन में कहा कि में यहां भाषण देने नहीं आया बल्कि आप सभी लोगों का आशीर्वाद लेने लेने आया हूं।

images
सांसद का स्वागत करती महिला कार्यकर्ता-Sk News Agency

आपके प्यार और पार्टी के  वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से ही मुझे विजय श्री हासिल हुई है।और मैं लोकसभा में भारी मतों के साथ पहुंचा हूं।उन्होंने आगे कहा कि सरिया मंडल के एक-एक कार्यकर्ता ने एक-एक वोट  की कीमत समझी, और पूरे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने  दो लाख चालीस हजार मतों से विजई बना कर लोकसभा में भेजा है।जिसमें सरिया  क्षेत्र के लोगों की अहम भूमिका है।उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं, आम जनता की जीत है।

नगर में जनता का आभार जताते सांसद–Sk News Agency

उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं का धन्यवाद आभार व्यक्त करनेके साथ सभी को नमन करताह सभी को नमन करता हूं।मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास आप अपना आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बने रखेंगे।

खबर -राज्य व्यूरो प्रमुख

विकास गुप्ता की कवरेज के आधार पर विशेष रिपोर्ट

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button