जनपद एटा
(अवागढ़)
कल 31 जुलाई को होमगार्ड्स कंपनी अवागढ़ के 2 जवान रामगोपाल व श्रीनिवास सेवानिवृत्त हो गए। दोनों जवानों को होमगार्ड और पुलिस के जवान एवं अधिकारियों ने छतरी एवं शॉल तथा पुष्पमाला और रामचरितमानस की पुस्तक देकर विदाई दी ।
इनका विदाई समारोह पीसी राज बहादुर सिंह के नेतृत्व में किया गय।
इस अवसर पर पीसी राज बहादुर सिंह व ,वीरेंद्र सिंह, होमगार्ड्स जवान सुरेश चंद्र, वीरपाल सिंह ,अमर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अमित कुमार ,हरपाल सिंह ,प्रदीप कुमार, नरेंद्र सिंह, सहित दर्जनों होमगार्ड स्वयंसेवक व थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?