Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्वयंसेवक महाकुंभ में दे रहे हैं अपनी सेवाएं।

राजस्थान से 25 स्काउट गाइड की आई है टीम ।टीम

Sk News Agency-UP

महाकुंभ प्रयागराज

images

न्यूज़ एजेंसी संवाद——-प्रयागराज महाकुंभ में हर आदमी अपने-अपने तरीके से अपनी सेवाएंद रहा है।कोई श्रद्धालुओं को भोजन करवा  रहा है तो कोई श्रद्धालुओं को रास्ता दिखा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान  राज्य के एनजीओ (आईआईएफएल फाउण्डेशन) की तरफ से आए आए हिंदुस्तान स्काउट गाइड एसोसिएशन के  स्वयं सेवकों  की  (25 सदस्यों की टोली )फास्टएंड किट के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं।टीम के सदस्यों ने बताया कि हमारी टीम द्वारा अब तक सैकड़ो श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया जा चुका है।टीम के सदस्य के सदस्य 10 घंटे घाटों पर घूमकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button