एटाब्रेकिंग न्यूज़

हरि गंगा फिलिंग स्टेशन पर लगा आंखों का कैंप. बेसहारों के मसीहा बन गए हैं – विपिन गुप्ता|

 

निधौली कला

प्रत्येक महीने की 24 तारीख को कस्बे के प्रमुख समाजसेवी और उद्योगपति विपिन कुमार गुप्ता की श्री हरी गंगा फिल्म स्टेशन पर कल्याण दोति मथुरा के सौजन्य से लगने वाले कैंप में आँखों के रोगियों की भीड़ उमड पड़ी | जिसमें सैकड़ों लोगों ने आंखें दिखाते हुए क़र दवाई ली | और जिन लोगों की आँखों की गंभीर समस्या है | और आप्रेशन करना ही आवश्यक है | उन्हें मथुरा स्थित श्रीजी बाबा अस्पताल में भेज दिया गया है | गरीब लोगों की आँखों के इलाज के साथ-साथ बस से आना जाना और खाना मुफ्त रहता है। कैंप में आए मरीजों को सिर्फ की 10 रुपये की पर्ची बनवाने के बाद समाजसेवी विपिन कुमार गुप्ता अपनी पत्नी सुधा गुप्ता और बेटे आकाश गुप्ता और सभी बेटियों के साथ भोजन सभी रोगियों को नाश्ता और भोजन अपने हाथों से परोस कर खिलाते हैं। समाजसेवी परिवार की मृत्यु भाषा शैली कैंप में आने वाले हर व्यक्ति को सम्मोहित करता है। इस दौरान मैं डॉ। राम किशन सिंह, डॉ। अनुभव उपाध्याय व कैंप कोऑर्डिनेटर हर्ष शर्मा अपने दायित्व का बखूबी  निर्वहन  करते हैं। यह कैंप सुधा गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति में लगातार 2 वर्षों से लगाया जा रहा है

images

ऐसी कार्यदायी संस्था और ऐसे नेक दिल इंसान का हमारा समाज कल्याण सेवा समिति तहे दिल से अभिनंदन करता है |

 

 

 

 

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button