आगराएटाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

साहब हमारी मदद कर दो, रात के समय हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है। दंपत्ति का सहारा बनी खाकी्

गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने की वजह से नहीं जा पा रहे थे दंपत्ति। पिलुआ की कोबरा मोबाइल ने पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाकर गंतव्य को रवाना किया।

जनपद एटा

IMG_20240815_220449

कल दिनांक 03-08 2022 की रात्रि को रिंकू सिंह जो कि श्याम नगर एटा के रहने वाले हैं।वह अपनी पत्नी कल्पना देवी व बेटा बेटी  को लेने सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर गये थे।जो कि मथुरा जनपद के वृंदावन से तीर्थ यात्रा कर लौट रहे थे।ट्रेन के लेट होने की वजह से उनको काफी समय लग गया। और आधी रात को जब रिंकू अपनी गाड़ी से अपने परिवार को लेकर थाना पिलुआ क्षेत्र के हाइवे स्थित सुन्ना  नहर के पुल पर पहुंचे तो पेट्रोल खत्म हो गई।सुनसान जगह पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं था। उसी समय थाना पिलुआ की कोबरा मोबाइल उनके पास आकर रुकी। तो उन्होंने कहा कि हम सिकंदराराऊ से लौट रहे हैं और हमारी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया है।कृपया हमारी मदद कर दें, इतना सुनते ही कोबरा मोबाइल पर पिलुआ थाने  के लगे कर्मचारी परमार्थ रंजन ब प्रवेश पवार ने उन्हें धीरज बंधाया। और कहा कि आप चिंता मत करो हम आपकी सेवा में तत्पर हैं।आप यहीं रुको अभी आपकी मदद कर रहे हैं।और उसके बाद वह वापस पेट्रोल पंप पर गए ।और एक बोतल में पेट्रोल लाकर उनकी गाड़ी में डलवाया और उनके गंतव्य को रवाना किया।रिंकू और उनके परिवार ने पिलुआ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।बताते चलें कि जब से थाना पिलुआ का प्रभारी  दिनेश सिंह को बनाया है, तब से यह नए-नए कारनामे रोज हो रहे हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button