समाज कल्याण सेवा समिति परिवार ने दीं होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
समाज कल्याण सेवा समिति एवं एसके न्यूज़ एजेंसी परिवार की ओर से दी गई शुभकामनाएं।
Sk News Agency
व्यूरो डेस्क ———————— देशवासियों को रंग गुलालके मनोहारी उत्सव होली पर एसके न्यूज़ एजेंसी परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।न्यूज़ एजेंसी के प्रधान संपादक अजीत कुमार सिंह ने देशवासियों को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार बसंत के आगमन,सर्दियों के अंत एवं भूलने एवं क्षमा करने का पर्व है।होली टूट हुए रिश्तो को जोड़ने में मदद करती है।
होली का त्यौहार रंगो का त्यौहार है,प्यार का जश्न एक विशेष और अनोखा आकर्षण रखता है।प्रिय जनों के साथ आनंद लेने का अद्भुत नमूना पेश करता है।मुख्य रूप से यह त्यौहार बुराई पर जीत का प्रतीक है,इस त्योहार को हम सभी को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मानना चाहिए।
(श्रीमती अनीता)
अध्यक्ष– समाज कल्याण सेवा समिति रजि0 एटा उ0प्र0
सभी जनपद एवं प्रदेशवासियों को हमारे संगठन की ओर से रंग गुलाल के मनोहारी उत्सव होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
(राजदेव सिंह)
कोषाध्यक्ष-समाज कल्याण सेवा समिति रजि0 एटा उ0प्र0
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?