एटाब्रेकिंग न्यूज़

समाजवादी पार्टी का झंडा झुकने नहीं दूंगा: जुगेंद्र सिंह यादव

सत्ता धारी दल के इशारे पर ढाये जा रहे कहर के खिलाफ किया अपना बयान जारी।

जनपद एटा

समाजवादी पार्टी से हर हाल में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद 2 सदस्यों की दम पर लेना चाह रही है। भाजपा की  दमनकारी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी एटा के कद्दावर नेता जुगेंद्र सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा है। किभारतीय जनता पार्टी मात्र 2 सदस्यों के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतना चाह रही है। जबकि जनता ने  पूरी तरह सपा को जिला पंचायत के चुनाव में बहुमत दिया है।जोगिंदर सिंह ने अपने बयान में कहा कि जिस दिन से पंचायत चुनाव शुरू हुआ है। उस दिन से लगातार हमारे परिवार पर जुल्म और अत्याचार की हदें पार हो गई हैं।उन्होंने बताया कि 10 जून को मेरे एक मार्केट पर प्रशासन द्वारा 6 दुकानें तोड़ी जा चुकी हैं। और यह सभी दुकानें बिना सूचित किए हुए तोड़ी गई है गई थी।आज भी प्रशासन द्वारा बिना सूचना दिए सारी कार्यवाही की गई है।इसमें मेरा जो मार्केट जीटी रोड पर बना था उसकीं दुकानें और  होटल को प्रशासन द्वारा जमींदोज किया जा रहा है।जिसमें गरीब दुकानदारों का सामान तक जमींदोज किया गया है। गरीब इसी में अपनी रोजी-रटी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।उनकी भी रोजी-रोटी छीन ली  गई है। उन्होंने बताया कि मेरे भाई का 20 वर्ष पुराना आवास है जो जीटी रोड पर स्थित है।

 

उसकी चारदीवारी और गेट को भी तोड़ दिया है गया है। हमारी गौशाला को भी तोड़ा है। मेरे भाई के आवास की दीवारों गेट और छतों को भी तोड़ा गया है।जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है ।तब से सरकार के इशारे पर हम पर कहर ढाये जा रहे हैं। हमारी जांच कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जांच एसआईटी और ईडी द्वारा की जा रही हैं।वह सभी दस्तावेज इस ध्वस्तीकरण  में  नष्ट हो गए हैं। हमारी भाभी के लाखों रुपए के आभूषण और लाखों रुपए की नगदी इस दोस्ती करण में लूट ली गई है। हमारे घर पर प्रशासन  का कहर जारी है। इसके अलावा हमारे ऊपर मुकदमों का जो दौर भी जारी है। लगातार मुकदमे लिखे जा रहे हैं। हमारे परिवार के ऊपर भाजपा सरकार कितने भी जुल्म और कहर ढाले लेकिन मेरा परिवार झुकेगा नहीं। और मैं झुकने वालों में नहीं हूं। मैं समाजवादी पार्टी का झंडा झुकने नहीं दूंगा। मेरी पत्नी रेखा यादव को सरकार के इशारे पर प्रशासन जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहता है।उन्होंने पत्रकारिता जगत के लोगों से अपील की है ।हमारा सहयोग करें ।उन्होंने यह भी कहा थी मैंने समाज पार्टी के उच्च नेताओं को अवगत करा दिया है। मैं सरकार और प्रशासन के आगे झुक लूंगा नहीं।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button