Sk News Agency-UPएटाब्रेकिंग न्यूज़राज्यविशेषसराहनीय कार्य

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अमृत काल के पंचप्रण की दिलाई शपथ।

हर घर तिरंगा अभियान आज 9 अगस्त से 30 अगस्त तक मनाया जाएगा।

Sk News Agency-UP

जनपद –टा  9अगस्त 2023

न्यूज एजेंसी संवाद —–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह  के द्वारा पुलिस कार्यालय पर पुलिस के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को अमृत काल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।अमर वीर बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के समान में मेरी माटी, मेरा देश, ब हर घर तिरंगा  अभियान का आयोजन संपूर्ण देश में एक उत्सव के रूप में 9 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक मनाया जा रहा।इसी के तहत आज 9 अगस्त को जनपत के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस ऑफिस /कार्यालय में तैनात समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अमृत कल के पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) विनोद कुमार पांडे सहित  क्षेत्राधिकारी  नगर उपस्थित रहे। इसके अलावा समस्त शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारी गण के साथ  साथ पुलिस लाइन एवं जनपद के समस्त थानों /चौकियों  में भी समस्त पुलिस अधिकारी /कर्मचारी द्वारा यह शपथ ली गई।

images

 नंबर 1. विकसित भारत का लक्ष्य 

नंबर 2. गुलामी की हर अंश से मुक्त

नंबर 3. अपनी विरासत पर गर्व

नंबर 4. एकता और एकजुट

नंबर 5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button