Sk News Agency-UPग्रामीण समस्याजनसमस्याधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य
Trending

लक्ष्य संस्था क्लेमोस्पेयर के साथ महाकुंभ में चला रही है स्वच्छता अभियान

टीम की सदस्य नुक्कड़ नाटक के द्वारा श्रद्धालुओं को कर रहे हैं स्वच्छता के प्रतिजागरूक।

Sk News Agency- UP

जनपद-महाकुंभ मेला प्रयागराज 

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—————–सामाजिक क्षेत्रमे अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था लक्ष्य  क्लेम स्पेयर  के साथ महाकुंभ  मेला में चला रही है स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान।

images
प्लास्टिक इकट्ठा करती टीम के सदस्यSk News Agency

टीम द्वारा मेला और घाटों पर घूमकर- घूमकर श्रद्धालुओं को प्लास्टिक इस्तेमाल न करने  के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम के स्वयंसेवक प्लास्टिक कचरा को एक जगह इकट्ठा करने की अपील कर रहे हैं।टीम के सदस्य घाटों से प्लास्टिक को इकट्ठा करके एक जगह एकत्रित कर रहे हैं ।और दोबारा इस्तेमाल भी किया जा सकता है।इसकी की भी जानकारी दे रहे हैं।टीम के सदस्य कचरा से होने वाले दुष्परिणामों  के बारे में भी विस्तार से समझा रहे हैं।म के सदस्य श्रद्धालुओं से प्लास्टिक पॉलिथीन के बैग की जगह कैरी बैग इस्तेमाल करने की भी अपील कर रहे हैं। टीम के सदस्यों में आदित्य कुमार, सौरभ कुमार, अंजलि गौतम,प्रदीप कुमार,रौशन कुमार,सहित दर्जन भर स्वयंसेवक इस काम में बखूबी लगे हुए हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button