राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के प्रशिक्षण का पिलुआ पर हुआ आयोजन।
क्षय रोगी खोज का अभियान 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा।
Sk News Agency -uttar Pradesh
SK News Agency सदैव आपके मोबाइल पर
जनपद -एटा
राष्ट्रीय क्षय रोग मुक्त देश बनाने के लिए टीवी उन्मूलन कार्यक्रम सक्रिय से चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन उसके लिए क्षय रोग चिकित्साक, स्वास्थ्य कर्मियों ट्रीटमेंट सपोर्टर आशा संचालकों को प्रशिक्षण दिए जाने की बड़े स्तर पर प्रक्रिया चल रही है।इसी प्रक्रिया देते कि तहत आज गुरुवार दिनांक 17-02-2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलुआ पर 24 फरवरी से 5 मार्च तक अभियान में क्षय रोग उन्मूलन अभियान के लिए टीम में आशा बहनें व ट्रीटमेंट सपोर्टर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निधौली कला के अधीक्षक डॉ अनुज कुमार के सानिध्य में दिया गया।इस अवसर पर बी०सी०पी०एम तिलक सिंह, डी०पी०सी० दिलीप शर्मा ,डी०पी०टी०सी अरविंद चौहान, एस०टी०एल०एस अरविंद यादव, एलटी बृजेश कुमार शर्मा तथा 18 टीम के प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया ।इस अवसर पर लोकेश गुप्ता, ट्रीटमेंट सपोर्टर मानपाल सिंह वर्मा ,आशा सुरभि, पूजा देवी, सुनीता देवी ,रेखा रानी संगिनी ,ज्योति कुमारी, पान कुमारी ,सीमा देवी, उपमा देवी, राजवेश, बबीता देवी। आदि मौजूद रहे।