राज्य सरकार ने विकास के नाम पर युवाओं से किया छलावा अर्जुन ठाकुर।
इगलास विधानसभा के गांव उदयपुरा में हुआ युवा जन संवाद पंचायत का आयोजन।
Sk News Agency-UP
जनपद-अलीगढ़ 9अगस्त 2023
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र——आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर क्रांति दिवस के मौके पर अलीगढ़ के इगलास विधानसभा क्षेत्र के गांव उदयपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अगवाई में युवा जन संवाद पंचायत का आयोजन किया गया।इस युवा जनसंवाद पंचायत में युवाओं की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।इस युवा जनसंवाद पंचायत में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि सरकार की नाकामियों को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज की स्थापना हो चुकी है ।और सरकार महंगाई पर से ध्यान हटाने का काम कर रही है।सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ युवाओं के साथ छलावा किया है। यह सरकार पूरी तरीके से हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है।आज का युवा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार के कार्यों को याद कर रहा है। और अखिलेश यादव में ही अपना भविष्य देख रहा है।और यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजों की सरकार है इस सरकार के विकास के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं।इस अवसर पर छात्र नेता मोहम्मद मोहसिन मेवाती ने कहा कि 2012 से 2017 तक अखिलेश यादव की सरकार में लगातार योजनाओं का लाभ युवाओं तक पहुंचा था।और हजारों नहीं लाखों छात्र-छात्राओं को अखिलेश यादव ने लैपटॉप देने का काम किया था।और यह काम आज भी अखिलेश यादव जी अपनी पार्टी कोष के माध्यम से कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जितना कम अखिलेश यादव ने किया उतना कम किसी मुख्यमंत्री ने आज तक नहीं किया है।इस मौके पर पिंकू सोलंकी, डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह, पूरन सिंह,डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, संजीव मेवाती, सुखपाल सिंह, प्रीतम सिंह, नीरज कुमार, बृजेश त्यागी, जोगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, बृजेश कुमार सिंह, बबलू खान, योगेश शर्मा, कालू पंडित, मनोज टेलर ,जितेंद्र राज, ठाकुर राकेश तोमर, जीतू, यासीन, मुकेश वशिष्ठ ,शमशेर खान, छीतरमल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?