उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

योगी जी के खास अफसर अखिलेश से साध रहे हैं संपर्क।

सत्ता का रुख भांप अधिकारियों का अखिलेश प्रेम हो गया शुरू।

लखनऊ

ब्यूरो डेस्क

आपको बताते चलें कि बुधवार को जिलाधिकारी अयोध्या के आवास के बोर्ड का रंग क्या बदला गया समूची ब्यूरोक्रेसी मैं हलचल मच गई है।बता दें कि कल तक जो अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास हुआ करते थे। उन्होंने हवा का रुख भांप कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपनी पेश बढ़ाना शुरू कर दिया है।जबकि यह तय नहीं है कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा।जबकि चुनाव नतीजे तो लग चुनाव का एक चरण भी विशेष रह गया है।पंचम तल पर बैठने वाले अधिकारियों को लगता है। कि यदि सपा सुप्रीमो मुख्यमंत्री बनते हैं ,तो हमारी कुर्सी सलामत बनी रहेगी। यही सोचकर कई बड़े अफसर अखिलेश के खास बनने की कोशिश में लग गए हैं।कुछ अधिकारी फोन पर संपर्क साध रहे हैं, तो कुछ अखिलेश के करीबियों के माध्यम से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। तो कुछ अधिकारी अखिलेश सरकार में बहुत महत्वपूर्ण पद पर रहे एक इमानदार अधिकारी के माध्यम से अपनी पैठ बढ़ाने में लगे हुए हैं। जिसको सपा सरकार में आते ही महत्वपूर्ण मिलना तय है।

images

नोट—– खबर सूत्रों के हवाले से

 

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button