योगी के घर में अखिलेश ने बनाया काजल निषाद को मेयर पद का प्रत्यासी।
सपा ने अपना पहला मेयर प्रत्याशी भी घोषित काजल निषाद को की किया।
Sk News Agency-UP
Sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर
जनपद–गोरखपुर-12अप्रैल- 2023
समाजवादी पार्टी ने उत्तर दिश निकाल चुनाव में अपना पहला वीर पर्यंत के लिए अपने पहले प्रत्याशी के नाम का आज एलान कर दिया है। और वह नाम है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर से भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री काजल निषाद को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया। भोजपुरी फिल्मों में अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाली काजल निषाद 2012 के विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस पार्टी से गोरखपुर ग्रामीण से लड़ा था। तब होने भारतीय जनता पार्टी के विजय बहादुर यादव के सामने उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।इसके बाद वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई और तभी से लगातार सक्रिय हैं।की सक्रियता को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर के ही कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से 2022 के चुनाव में काजल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया ।और इस चुनाव में वह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे भाजपा प्रत्याशी फतेहबहादुर सिंह के हाथों 42000 मतों से पराजित रही।बता दें कि काजल निषाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और जनता जनार्दन में लगातार अपना मुकाम हासिल किया है।और युवा अभिनेत्री के तौर पर उनकी पूरे जिले में और सक्रिय भूमिका निभाने वाली युवती के रूप में पूरे लोकसभा क्षेत्र में उनकी अलग पहचान है।आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले समाज पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जब गोरखपुर दौरे पर गए थे। तो बिना किसी नियोजित कार्यक्रम कि वह भोजपुरी एक्ट्रेस के घर उनसे मिलने पहुंच गए थे। तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि सपा प्रमुख उन्हें निकाय चुनाव में अहम जिम्मेदारी दे सकते।अखिलेश यादव के घर आने पर उन्होंने ट्वीट कर कहा थाकि “मेरे घर मेरे राम आए हैं”
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?