Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में धांधली की योजना बनाते 15 लोगों को किया गया गिरफ्तार।

द्वितीय पाली में डीआईजी अलीगढ़ ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा   17/फरवरी/2024

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र—————-शनिवार को आयोजित की गई उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षित की परीक्षा में जनपद में दोनों पालियों में दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।मगर जनपद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह  द्वारा अधीनस्थों  को पहले ही सख्त निर्देश दे दिए गए थे। कि किसी भी कीमत पर जनपद में आयोजित हो रही इस परीक्षा में धांधली ना होने पाए।

परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान पूछताछ करते पुलिस महानिरीक्षक सलभ माथुर—-Sk News Agency

इस सख्ती का नतीजा यह रहा कि सुबह की प्रथम पाली में जनपद की सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने की योजना बनाते 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा अपने नाम इस प्रकार से बताए गए हैं।

 1. वीरेश राजपूत पुत्र औसान सिंह निवासी भोपापुर ककरावली थाना पिलुआ एटा

2.अवतार सिंह पुत्र अमोल सिंह निवासी प्रतापपुर थाना अमापुर कासगंज

3. शिवम कुमार पुत्र राजपाल सिंह ग्राम बीरपुर थाना मिरहची एटा

4. अजीत कुमार पुत्र विनोद सिंह निवासी नगला बृजलाल थाना निंधौली कलां एटा

5. विशाल यादव पुत्र शैतान सिंह निवासी ककैरा थाना कोतवाली देहात एटा

images

6. रजनीश कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी हसनपुर थाना अमापुर कासगंज

7. बॉबी यादव पुत्र कुंवरपाल सिंह यादव निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा

8. सचिन कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा

9. रत्नेश कुमार पुत्र वीरेश सिंह निवासी लहरा थाना निधौली कला एटा

10. राजकुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सरनाऊ थाना मिरहची एटा

11. हरवेश कुमार पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला छित्तर थाना अवागढ़ एटा

12. अजय कुमार पुत्र नवाब सिंह निवासी चिन्नपुरा थाना कोतवाली देहात एटा

13. अंकित यादव पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी बृजलाल थाना निंधौली कला एटा

14. संजीव पुत्र रतन सिंह ग्राम नगला पीपला थाना ओंछा जनपद मैनपुरी

15. सौरभ पुत्र रामेंद्र निवासी सुनहरी नगर थाना कोतवाली नगर एटा  को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।और स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण की गहराई से छानबीन करते हुए प्रकरण में थाना  स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।इस प्रकार की सूचना मिलने पर द्वितीय पाली में अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सलभ माथुर द्वारा परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केदो पर भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों की कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर आदि का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button