एटाब्रेकिंग न्यूज़

युवा जन सेवक नरेंद्र सिंह ने कियाा फीता काटकर भागवत का उद्घाटन।

भागवत कमेटी ने युवा जनसेवक का माल्यार्पण कर किया अभिनंदन।।

जनपद एटा

(पिलुआ)

images
  • गांव नगला लच्छी में बड़ी धूमधाम के साथ विधि विधान के साथ कलश भर कर श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई।सरस कथाओं का वाचन शास्त्री शारदा देवी के मुखारविंद से किया जाएगा।इस कथा का  फीता काटकर उद्घाटन युवा जन सेवक नरेंद्र सिंह ने किया। फीता काटने के बाद नरेंद्र सिंह एवं युवा समाजसेवी डॉ सुरेंद्र यादव का ग्रामीण जनों ने माला पहना कर अभिनंदन किया।नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रभु की कथाओं का रसपान करने से आदमी  को मोक्ष प्राप्त होता है।मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कथा का फीता काटकर उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।  मैं सभी ग्राम वासियों का सदैव ॠणी रहूंगा।कथा के अंत में यज्ञ पति विनोद यादव व परीक्षित अजब सिंह ने अपनी पत्नियों के साथ  आरती कर आज की कथा का समापन किया।इस अवसर पर युवा समाजसेवी डॉ सुरेंद्र यादव, मुन्नालाल ,सुशील कुमार, सुमित कुमार, संजय सिंह ,विमल कुमार, सोनू यादव, रनवीर सिंह, जय वीर सिंह, सुनील कुमार ,राजेंद्र सिंह ,महावीर सिंह,  सत्य प्रकाश सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे
Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button