Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशबरेलीब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

यह थाना बना यूपी का नंबर वन थाना गृह मंत्री अमित शाह ने की सूची जारी।

देशभर के सर्वश्रेष्ठ थानों में बरेली कोतवाली का नाम हुआ दर्ज।

Sk News Agency-Uttar Pradesh

sk News सदैव आपके मोबाइल

images

देश भर के सर्वश्रेष्ठ स्थानों में बरेली कोतवाली का नाम हो गया दर्ज ।गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची जारी की ,जिसमें बरेली का नाम भी उस लिस्ट में हुआ शामिल।यह समान मिलने पर थाने के स्टॉफ से लेकर पुलिस की बड़े अधिकारी भी गदगद हो गए हैं।कुछ दिनों पूर्व देशभर के पुलिस महानिदेशक के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने थानों की रैकिंग की घोषणा की थी।जिसमें वर्ष 2022 के लिए देश के 10 सबसे श्रेष्ठ थानों की सूची जारी की गई जिसमें 165 मानक रखे गए थे।इसमें प्रथम स्थान झारखंड को मिला और बरेली बरेली को उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ थाने का खिताब मिला है।इसकी सूचना गृह विभाग ने एडीजी आईजी व एसएसबी को भेज दी है पुलिस महानिदेशक के स्टाफ ऑफिसर एवं एडीजी एन रविंद्र ने इन अधिकारियों से अपेक्षा की कि स्थानीय स्तर पर समारोह कर संबंधित टीम को प्रमाण पत्र दिया जाए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गृह सचिव के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र को थाने पर भेजा जा रहा है और इसको समारोह में संबंधित टीम को सौंपा जाएगा। जन सुविधाओं से तालुकात रखने वाले करीब 165  बिंदुओं पर मंत्रालय हर साल एक एजेंसी से थानों की गोपनीय सर्वे  करता है।इसमें पासपोर्ट, लाइसेंस ,चरित्रवान पत्र सत्यापन का निस्तारण, जनता की मदद ,पुलिस की छवि, अपराधियों के खिलाफ की गई कारवाई जैसे अनेक बिंदु शामिल रहते हैं।इस सर्वे में 20 प्रतिशत अंक जनता जनार्दन के फीडबैक द्वारा दिए जाते हैं।आपको बताते चलें कि ब्रिटिश शासन काल में वर्ष 1927 में बरेली कोतवाली की स्थापना की हुई थी। इसका भवन लाल पत्थरों से किले की तरह बना हुआ है। इसमें गेट के ऊपर ही एक आवास बना है, जिसमें पहले कोतवाल रहा करते थे, स्थापना से पहले कोतवाली कुतुब खाना पर उस जगह पर थी जहां इस वक्त एसबीआई की शाखा है।  कोतवाली का भवन बरसों पुराना है, पर स्थापित कला और मजबूती का बेजोड़ नमूना आज भी इसमें देखने को मिल जाएगा।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम जी मीडिया को बताया कि कर्मचारियों की मेहनत और लगन की वजह से कोतवाली को प्रदेश में में प्रथम स्थान मिला है। यह संयुक्त रुप से किए काम और अच्छे बिहार का नतीजा है । मुझे  खुशी है कि मैं इस टीम का नेतृत्व कर रहा हूं। हम जनता के प्रति और जवाबदेह बनने का प्रयास करेंगे और जनता जनार्दन की आकांक्षा और उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button