देशनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मोदी के घर में कांधलभाई सरमनभाई जडेजा ने दौडा दी साइकिल। अखिलेश के लिए गुजरात से आई खास खबर।

मोदी के गृह राज्य में समाजवादी पार्टी का खुला खाता।

नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और 2 विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट डिंपल यादव ने एवं मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट सपा राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने  अपने नाम कर ली है। और इन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।उत्तर प्रदेश की खुशखबरी के बाद  दूसरी खुशखबरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुजरात से मिली है। जिसमें पोरबंदर जिले की कुटियाना सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कांधलभाई सरमनभाई जडेजा को 60744 वोट मिले हैं तो भाजपा प्रत्याशी ढेलिबेन मालदेभाई ओदेदारा को 34032 वोट मिले हैं। इस तरह सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को करीब  26000 से अधिक वोटों से हराया है।आपको बताते चलें कि कांधल भाई इस सीट से 2012 और 2017 में एनसीपी की टिकट पर बड़ी जीत हासिल कर चुके हैं।उन्होंने चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी में शामिल होते हुए कहा था कि –“जब मैं 2012 में एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा ,तब कोई एनसीपी को कोई जानता तक नहीं था ।मैं  2012 और 2017 में जीता लोगों ने मेरे नाम पर वोट किया था। मैंने इस्तीफा दिया और उसके बाद दूसरे लोगों ने भी छोड़ दिया। गुजरात में एनसीपी समाप्त हो गई है। अब मैं साइकिल के साथ हूं”।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button