Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

बाल चित्रकारों ने कहानियों के लिए बनाए चित्र

एक दिवसीय चित्र कार्य शाला का किया गया आयोजन

जनपद अलीगढ़

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र——————अभिनव बालमन और राजीव गांधी फाउंडेशन की अबंडर रूम द्वारा शिप्रस स्कूल में एक दिवसीय चित्र कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों को कविता एवं कहानी के चित्रण के विषय में जानकारी दी गई।कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर (खैर रोड )के प्रबंधक

कार्यक्रम से पूर्व सरस्वती स्तुति करते शिक्षक एवं शिक्षिकाएं –Sk News Agency

राजीव अग्रवाल एवं आशा कार्यक्रम समन्वयक राजू पासवान, एसएसडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पवन शर्मा ,मॉरिशस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश सिंह एवं शिप्रस स्कूल के प्रबंधक सौरव राज ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।अभिनव बालमन के संपादक निश्चल द्वारा सभी अतिथियों का परिचय कराया।बालमन की उप संपादक संध्या ने सभी आये अतिथियों को उपहार प्रदान कर उनका स्वागत सम्मान किया।दिल्ली बंडररूम कार्वयक्रम  के बरिष्ठ  प्रभारी प्रतुल वशिष्ठ ने बच्चों को कहानियां सुनाई जिस पर कार्टूनिस्ट दिलीप के मार्गदर्शन में बच्चों ने चित्रांकन किया।कार्यशाला के समापन सत्र में साहित्यकार एवं सर्जन डॉक्टर अभिनेश शर्मा, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल, डीएस बाल मंदिर की प्रधानाचार्य रचना गुप्ता एवं विश्व भारती पब्लिक के प्रबंधक मनोज सिंह द्वारा कार्यशाला में बच्चों द्वाराकिए गए किए गए चित्रांकन की भूरि -भूरि प्रशंसा की।

IMG_20240815_220449
अपने द्वारा बनाए गए चित्रों को दिखाते बच्चे—-Sk News Agency

कार्यक्रम में मॉरिशस इंटरनेशनल स्कूल की सहायक निदेशक नीना सक्सेना, एसएसडी स्कूल की प्रधानाचार्या अलका अग्रवाल, प्रधानाचार्य पायल अग्रवाल, वात्सल्य वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज पल्लव शर्मा, सुशांत कुमार ,आशीष कुमार, सरोज शर्मा ,निशा अरोड़ा,पूजा सक्सेना वैशाली वत्स कामिनी , पूनम देवाशीष ,राहुल कुमार, सहित कई स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा शिक्षक ,शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button