Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिवाराणसीसराहनीय कार्य

बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले को अखिलेश यादव ने बनाया प्रदेश महासचिव।

पिछले दिनों टमाटर का विरोध करने के लिए अजय फौजी ने बाउंसर खड़ा करके बिचवाया था टमाटर।

Sk News Agency-UP

जनपद –वाराणसी 10 अगस्त 2023

 न्यूज़ एजेंसी  नेटवर्क  (ब्यूरो डेस्क) पिछले दो जनपद में टमाटर के बढ़ते दामों के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने बाउंसर लगाकर टमाटर  बिचवाए थे।जिसका वीडियो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया था।अखिलेश यादव के शेयर करने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो टमाटर विक्रेता एवं समाजवादी पार्टी के नेता अजय फौजी के खिलाफ जनपद के लंका थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया।इस मामले में टमाटर बेचने वाले पिता पुत्र को तो पुलिस ने जेल भेज दिया था।मगर सपा नेता अजय फौजी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस को आज भी तलाश है।टमाटर बेचकर सुर्खियों में आने वाले अजय फौजी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने की घोषणा की है।आपको बता दें कि अजय फौजी जनपद के सिरगोवर्धनपुर बीएचयू थाना लंका के रहने वाले हैं।बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले एक मामूली से कार्यकर्ता को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिए जाने पर जनपद वाराणसी के पार्टी पदाधिकारीयों ने हर्ष व्यक्त किया है।बधाई देते हुए समाज पार्टी वाराणसी के जिला अध्यक्ष सुजीत लक्कड़ ने कहा कि अजय फौजी पुराने संघर्षील कार्यकर्ता है। पार्टी ने अपने एक युवा संघर्ष और वफादार कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है।जिससे जनपद के कार्यकर्ता/ पदाधिकारीयों में काफी उत्साह है ।नये युवाओं को समाजवादी पार्टी ने संदेश दिया है कि वह पार्टी की नीतियों पर कार्य करेंगे तो पार्टी उन्हें भी मोंका देने को तैयार है।

खबर—- मीडिया रिपोर्ट के आधार पर

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button