पीडीए जन पंचायत चौपाल के आयोजन में गिनाई गईं उपलब्धियां।
समाजवादी छात्र सभा के निर्वतमान जिला अध्यक्ष मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में बरौली विधानसभा की ग्राम ऊदला इल्यासपुर में हुआआयोजन।
Sk News Agency-UP
जनपद-अलीगढ 10/मार्च/
न्यूज़ एजेंसी संवाद ————————समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पड़ा जन पंचायत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चौपाल लगाकर जातिगत जनगणना ,दलित, अति पिछड़े ,अल्पसंख्यकों के ऊपर निरंतर उत्पीड़न व अन्याय पर चर्चा कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।इसी के तहत जनपद की बरौली विधानसभा क्षेत्र के गांव उदला ग्राम इल्यासपुर में पीडीए जन पंचायत चौपाल का आयोजन समाजवादी छात्र सभा के निर्वतमान जिला अध्यक्ष मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में किया गया।इसमें मोहसिन मेवाती ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा के देश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर अगर कोई ले जा सकता है तू वह समाजवाद है । संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है । समाज में नफरत फैलाई जा रही है।अल्पसंख्यकों का हर स्तर पर शोषण किया जा रहा है। भाजपा सरकार में किसन, महिला, नौजवान, शिक्षक, अधिवक्ता सभी को निराश किया गया है।
इस मौके पर पूर्व जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा अजीम अब्बासी, छात्र अमजद सैफी, नाजिम मेवाती, संजीव कुमार, राहिल मेवाती, सोनूं यादव, टीपू, हरेंद्र कुमार, दिनेश खटीक,जहीर, गुलजार आलम सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?