पर्सनल केयर ब्रांड द्वारा श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे हैं हेयर ऑयल और बॉडी लोशन के पैकेट।
विनोद श्रीवास्तव एवं अंकित टंडन द्वारा की जा रही है श्रद्धालुओं की सेवा।

Sk News Agency- –UP
जनपद–महाकुंभ मेला प्रयागराज
न्यूज़ एजेंसी संवाद ———-महाकुंभ में हर आदमी अपने तरीके से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है।कोई श्रद्धालुओं को भोजन करवा रहा है तो कोई दवाई आद की व्यवस्था कर रहा है।

(Cupid Limited) पर्सनल केयर ब्रांड द्वारा महाकुंभ में स्नान को पहुंच रहे विनोद श्रीवास्तव एवं अकित टंडन अपनी टीम के साथ श्रद्धालुओं को हेयर ऑयल, बॉडी लोशन के साथ कंपनी के कई प्रोडक्ट श्रद्धालुओं को सेवा भाव से गिफ्ट कर रहे हैं।अंकित टंडन एवं विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम इस महाकुंभ में स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं के लिए सेवा भाव से कंपनी के उत्पाद निशुल्क उपलब्ध करा रही है।

उन्होंने बताया कि हमारी टीम कुंभमेला की शुरुआत से लेकर कुंभ समाप्ति तक अपनी सेवा अनवरत जारी रखेगी।कंपनी के द्वारा वर्दी धारी जवानों के लिए बॉडी लोशन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं ने ने विनोद श्रीवास्तव एवंअकित टंडन की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?