धूमधाम के साथ निकली यादव मेला कमेटी की कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा
मेला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव बंटी के नेतृत्व में निकाली गई शहर में शोभायात्रा
Sk News Agency-UP
जनपद-एटा 26/08/2024
व्यूरो डेस्क———————-शहर के श्रंगार नगर स्थित मोनी बाबा की बगीची से यादव मेला कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्म उत्सव शोभा यात्रा हवन पूजन के साथ बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई।इस शोभा यात्रा मैं सभी जाति एवं धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह शोभा यात्रा बैंड बाजा के साथ मोनी बाबा की बगिया से शुरू होकर पूरे शहर में घूम कर आगरा रोड स्थित दीपाशीष गेस्ट हाउस आगरा रोड पर जाकर समाप्त हुई।
शोभा यात्रामें शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। झांकियों की छवि देखते ही बन रही थी।इसके अलावा विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूप बने कलाकार डीजे पर डांस करते चल रहे थे।शोभायात्रा का जगह -जगह विभिन्न जाति- धर्म कि लोगों ने पुष्प बर्षा कर स्वागत किया । एवं शोभायात्रा में शामिल लोगों को फलाहार भी जगह -जगह वितरित किया गया।
आपको बताते चलें कि झांकी निकालने से पूर्वमोनी बाबा की बगिया में यादव मेला कमेटी के द्वारा पत्रकार एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का साफा एवं पटका डालकर अभिनंदन भी किया गया।
इस अवसर पर एटा सांसद देवेश शाक्य, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य आशीष यादव (आशू)सपा जिला अध्यक्ष परवेज जुबेरी पूर्व विधायक अमित गौरव यादव (टीटू) फिल्म अभिनेता राकेश राजपूत, सुनील यादव मेधाव्रत शास्त्री,राजीव यादव, शराफत हुसैन (काले)पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी,अखिल संघर्षी, अनिल यादव, जहीर अहमद, नितेश यादव,गिरीश यादव, विनोद यादव, अजय यादव, महेश चंद्र, डॉ बीके सिंह, जमशेद आलम,रूकवेश यादव, नीलेश यादव, विवेक यादव,अशोक कुमार, सतीश चंद्र नेताजी, रामनिवास यादव, सुरेंद्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गांधी, इंद्राज सिंह, शिवकुमार यादव, वीरेश यादव, किसान नेता रघुराज सिंह यादव,सत्य प्रकाश सिंह, संतोष कुमार सिंह, राजीव गुप्ता,जसवीर सिंह, दिनेशचंद्र, वीरेश यादव, युवा नेता अविरल यादव, राज कुमार, आशीष निरंजन सिंह यादव, मोनू यादव (एमकेडी)मनोज यादव, सहित सभी धर्म के लोग उपस्थित रहे।भीड़ ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।पुलिस प्रशासन ने भी कानून व्यवस्था को संभालने के लिए जी तोड़ मेहनत की।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?