ब्रेकिंग न्यूज़

तेजतर्रार आईपीएस राजेश कुमार सिंह बनाए गए एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

एटा और फतेहपुर के पुलिस अधीक्षकों सहित 4 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले।

Sk News Agency-uttar Pradesh

(ब्यूरो डेस्क) जनपद-लखनऊ

एजेंसी सबकी पर प्रभावित किसी से नहीं

उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादला एक्सप्रेस का दौर जारी है। एक ही तैनाती स्थल पर जमे हुए मठाधीशों को शासन एक ही स्थान पर रखना नहीं चाह रहा है। कुछ अधिकारी अपनी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी और के दम पर जमे हुए हैं ।तो कुछ अधिकारी केवल चापरलूसी की दम पर एक ही तैनाती स्थल पर मलाई काट रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के वर्षों से जमे होने पर ना तो जनपदों में अपराध कम हुए हैं ना दलाल और दलाली रुकी है सिर्फ चापलूसी की दम पर जनपदों में मठाधीश बने घूम रहे हैं।और यह भी देखा गया है यह अपने अधीनस्थों को भी अपने सजातीय होने का भरपूर लाभ भी उठबा रहे हैं।देखने का विषय तो यह है कि प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी बबलू कुमार, अभिषेक यादव ,प्रभाकर चौधरी सहित दर्जनों ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जो ना तो किसी की नेतागिरी को मानते हैं, और ना किसी की दबंगई को, सिर्फ काम करते हैं तो ईमानदारी के साथ ,ऐसे अधिकारियों का स्थानांतरण शासन द्वारा कहीं भी 1 वर्ष के बाद नहीं किया गया। उससे पहले ही कर दिया जाता है आखिर क्यों? शासन ने देर रात 4 आईएएस अधिकारियों सहित 2 जनपदों के पुलिस अधीक्षकों  के कार्य क्षेत्रों को बदला है। प्रदेश में अफसरों को लगातार इधर से उधर किया जा रहा है ब्यूरोक्रेसी में हलचल मची हुई है।शासन ने जिन आईपीएस अधिकारियों को बदला है वह हैं।  वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को जनपद फतेहपुर से हटाकर जनपद एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।तो बर्ष  2000 बैच के आईपीएस अधिकारी उदय शंकर सिंह को जनपद एटा से हटाकर जनपद फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।रविवार की रात 4 आईएएस अफसरों के स्थानांतरण किए गए हैं उनमें नगर विकास विभाग की सचिव उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव आबकरी के पद पर नियुक्त किया गया है।जल निगम नगरीय के एमडी अनिल धींगरा को गोरखपुर मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया है।दिव्यांगजन निदेशालय के निदेशक सत्य प्रकाश पटेल को विशेष सचिव नगर विकास विभाग में नियुक्त किया गया है।नगर विकास विभाग के सचिव रविंद्र कुमार को जल निगम नगरी का एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button