डीएम एसपी के निरीक्षण में शराब की 1400पेटी गायव मिलने पर बड़ी कार्यवाही ।
प्रभारी निरीक्षक एवं हेडमौहर्र को किया सस्पेंड ।
कई दिन से कई विभागों के औचक निरीक्षण कर रहीं जिलाधिकारी विभा चहल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में थाना कोतवाली देहात में जमा शराब में से 1400 पेटी शराब की कम मिली ।जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है । शराब कम मिलने पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश पाल सिंह और हेडमौरर्र को सस्पेंड कर दिया गया। और उसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों के खिलाफ कोतवाली देहात में ही गबन का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिला अधिकारी के सख्त तेवर को देखते हुए शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस गबन की जांच कमिश्नर अलीगढ़ के आदेश पर अलीगढ़ में तैनात क्षेत्राधिकारी विकास कुमार करेंगे।पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफिया जनपद में सक्रिय हो गए हैं । लेकिन जनपद की जिलाधिकारी ने भी कमर कस ली है ।कि जनता जनार्दन बेफिक्र होकर मतदान करे। पोलिंग बूथ के आसपास परिंदा भी नहीं मारे पाएगा जिलाधिकारी ने कुछ सप्ताह में ही जनपद में रोला कर रख दिया है ।या तो एटा में रहते विजय किरन आनंद नाम से गए थे। या फिर दूसरा नाम विभा चहल का होगा।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?